Saturday, 9 February 2013

मोटा गुडा के रिश्तेदार

जय श्री कृष्ण =  श्री मति राणावत जी धर्म पत्नी ठाकुर साहब प्रताप सिंह जी शेखावत ठिकाना राणावतो की चोगावाडी का स्वर्गवास, 1 फरवरी २०१३ को हुआ. ठाकुर साहब प्रताप सिंह जी मूल बनेडा ठिकाने के रहने वाले थे, ठाकुर साहब का ननियाल चोगावाडी था, आप नानोसा के आज्ञा से सुखवासी निवासी चोगावडी बिराजमान हुए .  
2. श्री मान जेलर साहब पाबू सिंह जी का  स्वर्गवास 3 फरवरी २०१३ को हुआ, आप मोटा गुडा के जवाई सा हुकम थें.

No comments:

Post a Comment